बारिश का दंश झेल रहे प्रदेश में आगामी दिनों में भी बारिश में तेजी बनी रहेगी।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने हैलो उत्तराखंड को बताया कि बारिश आने वाले चार से पांच दिनों तक बरकरार रहेगी। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने 9 और 10 तारिख को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा है की सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है। 9 और 10 को नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथोरागढ़ और चमोली में भारी बारिश की आशंका है, अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश होती रहेगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि 11 और 12 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी से भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, जिसमे देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, चमोली, चम्पावत और उधमसिंहनगर शामिल है।