पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील में भारी बारिश ने मचाया कहर, एक बच्चे समेत चार लोग हुए घायल

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट;

पिथौरागढ़: बंगापानी तहसील के दाखिंम ग्रांम में बीते रात हुई जबरदस्त बारिश ने रामोती देवी का घर पूरी तरह से तबाह कर दिया। भारी बारिश के कारण मकान की छत टूट गयी व खेतों से बहता हुआ भारी मलवा घर के भीतर प्रवेश कर गया। घर में रमोती देवी (उम्र 70 साल) के अलावा गोपाल राम (उम्र 30), तारा देवी (उम्र 26 साल), लक्की (उम्र 5 साल) सोये हुऐ थे, तभी भीषण वारिश ने पूरे घर में आफत मचा दी। सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें आपातकालीन सेवा द्वारा निकटतम स्वास्थ केन्द्र गोचर लाया गया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद जनपद मुख्यालय भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, सिर्फ 8 और कोरोना पॉज़िटिव

पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील में भारी बारिश ने मचाया कहर, एक बच्चे समेत चार लोग हुए घायल 2 Hello Uttarakhand News »

पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील में भारी बारिश ने मचाया कहर, एक बच्चे समेत चार लोग हुए घायल 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply