नैनीताल: हाईकोर्ट ने धारचूला के ब्लॉक प्रमुख नेत्र सिंह की विशेष अपील स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 26 मार्च की तिथि नियत की है। मुख्य न्यायधीश केएम जोसेफ एवं न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।
मामले के अनुसार, धारचूला के ब्लॉक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर के खिलाफ भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाए। जिसके खिलाफ नेत्र सिंह ने हाईकोर्ट की एकलपीठ में याचिका दायर की थी। एकलपीठ ने 20 फरवरी को उनकी याचिका खारिज कर दी थी। एकलपीठ के आदेश के बाद नेत्र सिंह को पद से हटा दिया गया था। एकलपीठ के इस आदेश को नेत्र सिंह ने खंडपीठ में स्पेशल अपील के माध्यम से चुनौती दी। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने स्पेशल अपील को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 मार्च की तिथि नियत की है।