नीरज कुमार की रिपोर्ट
पिथौरागढ़: धारचूला में लॉक डाउन के चलते नेपाली नागरिकों को राहत केम्पों में रखा गया हैं। इंटर कॉलेज जौलजीबी, इंटर कॉलेज बलुवाकोट, फायर स्टेशन निगालपानी, मिनी स्टेडियम धारचूला में नेपाली नागरिकों का सी0एम0ओ0 पिथौरागढ़ द्वारा निरीक्षण कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया किया। मजदूरों से किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या को लेकर भी सभी का हाल चाल जाना।
उत्तराखंड कोरोना वायरस स्वास्थ्य बुलेटिन (COVID-19), 18/04/2020, शाम छह बजे तक की रिपोर्ट, पड़ें विस्तार से
वही उनको भरोसा दिलाया कि नेपाली मजदूर जब तक यहाँ हैं, हम उनकी हर सम्भव मदद करेंगे। सी0एम0ओ0 द्वारा सभी मजदूरों को हाथ धोने व सफाई बरतने को लेकर जानकारी दी गयी। वही भरोसा दिलाया गया कि उनके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा उनकी भोजन तथा रहने की पूरी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने साथ ही उनसे शांति पूर्वक रहने की अपील भी की गयी।
भारतीय जनता पार्टी के कई सज्जन अध्यक्ष रहे लकिन उन्होंने कभी भी असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं किया-कांग्रेस