हाईकोर्ट ने ‘डेक्कन एविएशन’ द्वारा उड़ान ना भरने पर टेंडर निरस्त करने के दिए निर्देश!

Please Share

नैनीताल: हाईकोर्ट ने हेली सेवा कंपनी डेक्कन एविएशन को 15 दिन के भीतर दिल्ली-पंत नगर- देहरादून हेली सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि, टेंडर के बाद कंपनी को सेवा शुरू किए जाने का अधिकार पत्र दिए जाने के डेढ़ वर्ष बाद भी कंपनी ने सेवा शुरू नहीं की। कोर्ट ने राज्य सरकार को छूट दी है कि यदि डेक्कन एविएशन 15 दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू नहीं करती है तो इसका टेंडर निरस्त कर दूसरी उच्च बोली दाता कंपनी को हेली सेवा शुरू करने का ठेका दिया जाय।

कोर्ट ने कहा कि दूसरी कंपनी के भी सेवा शुरू करने में असमर्थ हो तो निविदा डालने वाली अन्य कंपनियों से भी बात करें। यदि इस पर भी सहमति न बने तो हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से बात की जा सकती है, जो 8 अक्टूबर से पंतनगर पिथौरागढ़ सेवा शुरू कर रही है। कोर्ट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सेवा प्रदाता कम्पनी को एनओसी देने को कहा है। कोर्ट ने गौचर और चिन्यालीसौड़ के हेलिपैड निर्माण की प्रगति से भी कोर्ट को अवगत कराने को कहा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा एवं न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार अधिवक्ता पंकज मिगलानी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि उत्तराखंड में पंत नगर से देहरादून के लिए कोई हवाई सेवा नहीं है और पंत नगर एयरपोर्ट को उड़ान योजना से बाहर कर दिया है। याचिका में कहा कि उसे इस आधार पर बाहर कर दिया गया  कि वहां से देहरादून के लिए सप्ताह में चार सेवाएं ही हैं जबकि सात सेवाएं होनी चाहिएं। पंतनगर को उड़ान सेवा से बाहर करने से पंत नगर से देहरादून को कोई  सेवा नहीं है । इस कारण राजधानी जाने के लिए वाया दिल्ली   जाना पड़ता है। सुनवाई के दौरान हेली कंपनी हेरिटेज एविएशन ने कोर्ट  को बतया कि वह 8 अक्टूबर से पिथौरागढ़ से देहरादून व पिथौरागढ़ से पंत नगर के लिए हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। पक्षों की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट की खंडपीठ ने हेली सेवा कंपनी डेक्कन एविएशन को 15 दिन के भीतर दिल्ली से पंत नगर व दिल्ली से देहरादून हेली सेवा शुरू करने के निर्देश दिए है। साथ ही राज्य सरकार को छूट दी है कि यदि डेक्कन एविएशन 15 दिन के भीतर हवाई सेवा शुरू नहीं करती है तो इसका टेंडर निरस्त कर दूसरी उच्च बोली दाता कंपनी को हेली सेवा शुरू करने का ठेका दिया जाय।

You May Also Like