पिथौरागढ़: बीते 17 मई को मिलम से पिथौरागढ़ लौटते वक्त पोर्टर की लापरवाही से 14 हथियारों की साइट्स गहरी खाई में जा गिरी थी। जिसके बाद आईटीबीपी मुनस्यारी के चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बीते रोज राजस्व पुलिस को इस मामले की तहरीर दी थी। वहीं अब इस मामले में आईटीबीपी का पक्ष सामने आया है।
आईटीबीपी ने हथियार गायब होने की खबरों का खंडन करते हुए इसे सिर्फ टेलीस्कोपिक साईट्स के मिसिंग का मामला बताया है। 14 वीं वाहिनी के कमाडेंट ने बताया कि पिछले महीने की 17 तारीख को मुनस्यारी के मानसिंह टॉप के पास पोर्टर का पैर फिसलने से 14 हथियारों की साइट्स गहरी खाई में जा गिरी थी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने राजस्व पुलिस में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग और आईटीबीपी की संयुक्त टीम द्वारा खाई से 11 टेलीस्कोपिक साइट्स बरामद कर ली गई हैं। साथ ही आई टी बी पी कमांडेट ने साफ किया कि टेलीस्कोपिक साईट खोने से कोई खतरा नही है।