दिल्ली: बोर्ड के विद्यार्थी इन दिनों बिना किसी गलती की सजा भुगत रहे हैं, विद्यार्थियों की न केवल छुट्टियां खराब हुई हैं बल्कि, बेचैनी का स्तर भी पहले से ज्यादा बढ रहा है। इसके साथ दिल्ली और एनसीआर और हरियाणा के छात्रों के बोझ को दोगुना करने वाली खबर आयी है। सीबीएसइ 10वीं गणित की परीक्षा केवल दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के छात्रों के लिए करवायी जायेगी हालाँकि, परीक्षा की तिथि अभी निश्चित नहीं हुई है। री-एग्जाम का फैसला 10वीं की गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक की रिपोर्ट आने के बाद हुआ है। 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को निर्धारित कर दी गई है।
पेपर लीक करवाने के लिए जिम्मेदार कौन है इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की भी कोई गारन्टी नहीं है। लेकिन बेकसूर छा़त्रों के पास किसी और की गलती की सजा भुगतने के अलावा कोई और मार्ग नहीं है।