पिथौरागढ़: जनपद के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से शुरू हुई हवाई सेवा लगातार सवालों के घेरे में है। दरअसल, 17 जनवरी को यहां से नियमित हवाई सेवा शुरू हुई थी। तब से आधे से अधिक मौके पर हेरिटेज एविएशन के प्लेन ने यात्रियों की खासी फजीहत की है। यहां आए दिन हेरिटेज एविएशन का प्लेन खराब हो रहा है। इसके अलावा फ्लाइट नियमित समय से घंटों लेट हो रही है जिस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार द्वारा शुरू की गई हवाई सेवा को लेकर अब विपक्ष ने कई सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेरिटेज एविएशन और सरकार की मिलीभगत से उड़ान योजना की आड़ में घोटाला हुआ है।
हेल्लो उत्तराखंड से बात करते हुए पिथौरागढ़ डीएम विजय जोगदंडे ने कहा कि एयरक्राफ्ट मानकों के अनुरूप चल रहा है। मौसम के कारण कुछ दिन परेशानी रही। एयरक्राफ्ट को लेकर उनके पास फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है। प्रशासन लगातार मानीटरिंग कर रहा है।