देहरादून: गंगा की उद्धार को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट ने पलटवार किया है। उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रहते हुए गंगा के उत्थान के लिए क्या कार्य किए हैं। साथ ही कहा कि उनके समय में संत महात्माओं ने गंगा की स्वच्छता और उत्थान को लेकर जो भी भूख हड़ताल की थी हरीश रावत उसे कैसे भूल सकते हैं। उन्हें किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले गंगा के लिए खुद के प्रयासों को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हरीश रावत कहते हैं कि गंगा दूषित हो गई है लेकिन उन्हें यह भी ध्यान रखना चाहिए की गंगा उनके कार्यकाल में अधिक दूषित हुई। इसलिए हरीश रावत को किसी भी तरह के आरोप लगाने से पहले अपने कार्यकाल को याद रखना चाहिए।