हरिद्वार: गुरूवार रात 10:30 बजे कनखल थाना क्षेत्र के गणपति फेस-2 निवासी मुकेश से तमंचे के बल पर मोटरसाइकिल और उसका पर्स छीन लिया गया। बाद मे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान सीआईयू प्रभारी प्रदीप बिष्ट भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले में शुक्रवार को कनखल थाने मे प्रेस वार्ता करते हुऐ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि, बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि, कुछ बदमाशो ने युवक से बाईक व पर्स लूट लिया। सूचना मिलते ही कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण ने जगजीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह को जियापोता तिराहे पर चेकिंग के आदेश दिए। चेकिंग के दौरान उन्हें दो बाइक सवार युवक उन्हें देखकर वापस मुडते दिखाई दिए, जिसके बाद चौकी प्रभारी ने एसओ को इसकी जानकारी दी तथा खुद बाइक सवारों का पीछा करने लगे। इतने में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। दूसरी ओर से फोर्स के साथ एसओ ओमकांत भूषण ने जमालपुर की गुल पुलिया पर उन्हें घेरने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार कच्ची सड़क पर मुड़ गये। बाद में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और वो खेत में जा छिपे मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे सीआईयू प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने भी खेत की घेराबंदी कर ली खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायर कर दिया। जिसमें गोली सीधी प्रदीप बिष्ट को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश जावेद अली के पांव में लगने से वह घायल हो गया। बाद में दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से लूटी गई मोटर साइकिल, पर्स तथा 315 बोर के दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनमें से पकड़े गए एक बदमाश जावेद अली के खिलाफ पथरी, भगवानपुर सहित कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में कनखल थाना प्रभारी ओमकांत भूषण, जगजीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, सीआईयू प्रभारी प्रदीप बिष्ट, उपनिरीक्षक सतीश चंद्र तथा सात कांस्टेबल शामिल थे।