-अरुण कश्यप
हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अन्नू कक्कड़ ने अपर जिलाधिकारी भगवत किशोर मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय अनु कक्कड़ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा के मेयर प्रत्याशी अनु कक्कड़ के प्रस्तावक पूर्व मेयर मनोज गर्ग बने। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि, शहर का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा मदन कौशिक अनु की जीत से आश्वस्त नजर आए।
वहीँ अनु कक्कड़ के नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन देखने को मिला। धारा 144 लागू होने के बावजूद भी दर्जनों कार्यकर्ता की भीड़ अपर जिलाधिकारी भगवत किशोर मिश्रा की चेंबर में घुस गई जबकि, केवल 5 व्यक्तियों की अनुमति नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त प्रत्याशी के साथ पहुंचने की है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में पार्षदों पद के प्रत्याशियों के द्वारा भी आचार संहिता का उल्लंघन किया और जमकर नारेबाजी की। शिवालिक नगर पालिका कांग्रेस से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राणा महेश प्रताप सिंह ने उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
हरिद्वार से कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी अनिता शर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र अपर जिलाधिकारी भगवत किशोर मिश्रा के समक्ष दाखिल किया। कांग्रेस के मेयर पद की प्रत्याशी अनीता शर्मा के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व मंत्री संजय पालीवाल, अशोक शर्मा व विकास चौधरी नामांकन के वक्त मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद अनीता शर्मा ने कहा कि, उनकी प्राथमिकता शहर का विकास होगा। साथ ही पूर्व मंत्री संजय पालीवाल ने कांग्रेसी के नाराज खेमे के द्वारा टिकट बंटवारे में लेन-देन के जो आरोप लगे हैं उनका भी खंडन किया।