-अरुण कश्यप
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी मेयर प्रत्याशी हेमा भंडारी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन ज्वालापुर तहसील के पास किया गया। जिसका उद्घाटन समाज सेविका संतोष दिलवारी द्वारा किया गया। इस उद्घाटन में आम आदमी समर्थकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कई लोगों ने अपने विचार रखे कि, हेमा भंडारी को मेयर प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने अपना प्रभाव मजबूत बनाया। एक समाज सेविका की तरह हेमा भण्डारी ने समाज में जिस प्रकार अपना योगदान दिया, उसी प्रकार उम्मीद है कि हरिद्वार की मेयर बनने के बाद आम जनता की परेशानियों के लिए सोचेगीे
पार्टी की मेयर प्रत्याशी हेमा भण्डारी ने कहा कि, अगर जनता उन्हें सेवा का मौका देगी तो वह निगम क्षेत्र की सारी समस्याओं जैसे रोजगार, शिक्षा, पानी, सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और गंदे नाले जो गंगा में गिर रहे हैं, सभी समस्याओं से निजात दिलवायेगी। दिल्ली की तरह फ्री मोहल्ला क्लिनिक खुलवाकर गरीबों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगी।
उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं के साथ रामनगर क्षेत्र से होते हुए अवधूत मंडल मार्किट, सुभाष नगर में जन संपर्क किया। वहीँ कई लोगों का मानना है कि, सभी पार्टियों को बारी-बारी मौका दिया गया, इस बार आम आदमी पार्टी को भी मौका देंगे। वहीँ पार्टी ने भी विश्वास जताया है कि, जनता बदलाव चाहती है, भाजपा, कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता दुखी है और इस बार आम आदमी पार्टी हरिद्वार मेयर पर चुनी जाएगी।
इस अवसर पर प्रवीण सिंह, अनिल सती, पवन कुमार धीमान, शिशुपाल सिंह नेगी, संजीव चौहान, साइन आसरक, ब्रह्म पाल सिंह, सुगंधा वर्मा, प्रमोद वर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, हरि सिंह, राजवीर सिंह, मंजू चावला, सुनीता चावला, नीलम, अंजू, प्रतीक्षा शर्मा, अर्जुन सिंह, रणधीर सिंह, शाइन अशरफ एडवोकेट सुल्तान अकरम संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।