हरिद्वार: शिवालिक नगर पालिका चेयरमैन सीट पर अब मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो चला है। कांग्रेस के महेश प्रताप राणा के साथ ही भाजपा के राजीव शर्मा को कडी टक्कर देने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा ने भी कमर कस ली है और पिछले तीन चार दिनों में स्थिति इनके अनुकुल होती भी नजर आ रही है।
लंबे समय तक भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप मे काम करने वाले उपेंद्र शर्मा को निर्दलीय चुनाव लडने को विवश होना पडा है, जिसका कारण वो भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा को मानते हैं। उपेंद्र शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, राजीव शर्मा बेहद निगेटिव प्रवृति का व्यक्ति है, उसने संगठन या समाज का कभी कोई काम नही किया। इसका कोई कारोबार ना होने के बाद भी यह हर साल नई लग्जरी गाडी खरीद लाता है क्योकि यह बडा भ्रष्ट व्यक्ति है।
शिवालिक नगर पालिका बनवाये जाने के लिए मैने पूरे 6 साल संघर्ष किया लेकिन, एन वक्त पर भाजपा ने मेरा टिकट काट दिया। बावजूद इसके मैं आज भी पक्का भाजपाई हूँ।