जानकारी के अनुसार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से 19 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन अनशन को आज खत्म कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पाटीदार नेता नरेश पटेल दोपहर तीन बजे हार्दिक पटेल का अनशन तुड़वाएंगे। हरीश रावत ने हार्दिक पटेल के आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया। पाटीदार आरक्षण की मांग करने वाले पटेल के साथ बैठक के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने हार्दिक को अनशन खत्म करने और इस मुद्दे को उजागर करने के लिए विरोध का कोई और माध्यम अपनाने की सलाह दी है।
हरीश रावत ने कहा कि मैंने उनसे कहा है कि उनका जीवन देश के किसानों, पाटीदारों और युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं उनसे अनशन खत्म करने की अपील करता हूं। भूख हड़ताल की जगह उन्हें विरोध के अन्य माध्यम अपनाने चाहिए जैसे कि प्रदर्शन या पैदल यात्रा। जिस तरह से खबरें आ रही हैं। उससे लगता है कि हरीश रावत हार्दिक पटेल को मनाने और समझाने में सफल रहे हैं।
हार्दिक पटेल ने ओबीसी कोटा के तहत पाटीदार आरक्षण और गुजरात के किसानों की ऋण माफी के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 25 अगस्त से शुरू की थी. दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने हार्दिक पटेल के साथ बैठक के बाद कहा कि अब समय आ गया है कि संसद में आरक्षण की सीमा को 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाए जाने पर चर्चा होनी चाहिए। उनसे पहले पहले भी कई नेता अनशन समाप्त करने की अपील कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वे आज तीन बजे अपना अनशन समाप्त करेंगे।