देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की शनिवार यानी आज शाम को ककड़ी पार्टी है। इससे पहले उन्होंने फेसबुक और ट्वीटर पर त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मैं, ककड़ियों के एक बड़े जखीरे के साथ, जिसमें पीली ककड़िया ज्यादा हैं, देहरादून पहुंच गया हूं। डर इस बात का है, कहीं त्रिवेन्द्र सिंह सरकार मुझे जखीरेबाज घोषित कर, मेरे ऊपर मुकदमा दायर न कर दें।
मैं, ककड़ियों के एक बड़े जखीरे के साथ, जिसमें पीली ककड़ियां ज्यादा हैं, देहरादून पहुंच गया हूं। डर इस बात का है, कहीं त्रिवेन्द्र सिंह सरकार मुझे जखीरेबाज घोषित कर, मेरे ऊपर मुकदमा दायर न कर दें।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 28, 2019
बता दें कि, विधायकों की खरीद-फरोख्त के स्टिंग को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) का सामना कर रहे कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि यदि बिना किसी अपराध के मुझे सीबीआई की जांच का मोहरा बनाया जा सकता है, तो ककड़ी का जखीरा मेरे पास पकड़ा ही जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बिना किसी अपराध के मुझे सीबीआई की जांच का मोहरा बनाया जा सकता है, तो ककड़ी का जखीरा मेरे पास पकड़ा ही जायेगा, बस इतनी सी डर है, जब आप आयेंगे, तब जखीरा खत्म हो जायेगा, तो मुझे भी बड़ा संतोष होगा कि, अब त्रिवेन्द्र सरकार के पास कोई साक्ष्य नहीं रहेगा मुझको जखीरेबाज घोषित करने का।