हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन शनिवार को हल्द्वानी पहुंचीं। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। वे हफ्ते भर के भ्रमण पर यहाँ पहुंची हैं। वह दो अगस्त तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जानकारी के मुताबिक, जशोदा बेन शुक्रवार को दिल्ली से कार से रवाना होकर काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचीं। वे शनिवार को पहले गणमान्य लोगों से भेंट करेंगी और शाम को बालाजी विवाह गृह कुसुमखेड़ा में आयोजित सांस्कृतिक और सम्मान समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद रविवार को वह संस्था के मार्गदर्शक गौलापार स्थित प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद इंदिरानगर स्थित साहू धर्मशाला का उद्घाटन करेंगी।
वहीँ सोमवार को जशोदा बेन नैनीताल में सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। साथ ही वह नैना देवी मंदिर में आयोजित आरती में हिस्सा लेंगी। मंगलवार को वे घोड़ाखाल स्थित गोलू देवता मंदिर, कैचीधाम मंदिर और जागेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगी। इसके पश्चात राजभवन नैनीताल का भ्रमण करेंगी। एक अगस्त को हल्द्वानी में संस्था के पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी व दो अगस्त को वह हल्द्वानी से दिल्ली को रवाना हो जाएंगी।