हल्द्वानी: राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुरा को बालक इंटर कॉलेज में जोड़े जाने के विरोध में आज यानी मंगलवार को छात्राओं और उनके अभिभावकों ने एसडीएम कोर्ट में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि वह अपने विद्यालय को बालक विद्यालय में नही जुड़ने देगी।
बताया जा रहा है कि शासन के आदेश के बाद अभिभावक शिक्षक संघ कोर्ट में भी गया था। कोर्ट द्वारा इस मामले में शासन को निर्णय कर मामले का निस्तारण करने के आदेश दिए थे। शिक्षा सचिव ने विलय के आदेश को बरकरार रखा है।इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा का कहना है कि शासन द्वारा कोर्ट के आदेश पर विचार किया गया तथा विलय के आदेश को बरकरार रखा है।