चेन्नई: तमिलनाडु के चर्चित गुटखा घोटाले में बुधवार को सीबीआई ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। सीबीआई ने चेन्नई के करीब 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। जांच दल ने इस मामले में आरोपी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के ठिकानों पर भी दबिश दी। इसके अलावा सीबीआई की टीम ने मोगापेयर स्थित डीजीपी टीके राजेंद्रन, पूर्व डीजीपी एस जॉर्ज के मदुरावॉयल स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक आरोप है कि गुटखा की अवैध बिक्री के लिए 40 करोड़ की रिश्वत दी गई थी। रिश्वत का पैसा सरकार और पुलिस महकमे से जुड़े लोगों को दिया गया था।
गौरतलब है कि गुटखा घोटाले’ 2016 में तमिलनाडु में गुटखा निर्माताओं के कार्यालयों, आवासों और गोदामों पर आयकर के छापे से संबंधित है। इस दौरान जब्त एक डायरी में विभिन्न अधिकारियों को कथित तौर पर दिये गए रिश्वत का ब्योरा दर्ज है। यह मामला सामने तब आया था जब 8 जुलाई 2017 को आयकर विभाग ने लगभग 250 करोड़ की टैक्स चोरी के शक में एक गुटखा निर्मता कंपनी के गोदाम, दफ्तर और घरों में छापा मारा गया। राज्य सरकार ने 2013 में गुटखा और पान मसाला समेत खाद्य तंबाकू पदार्थों के उत्पादन, स्टोरेज और बिक्री पर रोक लगा दी थी।