लक्सर: उत्तराखंड में कांवड़ मेला शुरू होते ही लाखों कांवड़िये यहां पहुंच रहे है। इन दिनों हर तरफ कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम तो किये हैं बावजूद इसके भीड़ को नियंत्रित कर पाना पुलिसे के लिए चुनौतीपूर्ण बन रहा है।
शनिवार को हरिद्वार के लक्सर में एक अनियंत्रित बस ने कांवड़ियों की गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे कांवड़ियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने रोडवेज बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस चालक नशे में धुत था जिस कारण ये घटना हुई। वहीं जब मामला बढ़ता गया तो मौके पर पुलिस और एसपी पहुंचे। इस दौरान कांवड़ियों ने एसपी की भी पिटाई शुरू कर दी साथ ही कई पुलिसकर्मीयों के साथ भी हाथापाई की गई। पुलिस द्वारा बामुश्किल तरीके से बस चालक को कांवड़िये से छुड़ाया गया और बस चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची।