गुरुग्राम में गिरी चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Please Share

नई दिल्ली: दिल्ली के गुरुग्राम में गुरुवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसा गुरुवार तड़के करीब 4 बजे के आसपास हुआ। इस दौरान हादसे में कई लोगों के फंसे होने का आशंका है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। हादसे में कई अन्य मकान भी प्रभावित हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ औऱ दमकल विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह बिल्डिंग निर्माणाधीन थी। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से ठीक पहले इस इलाके में जोरदार बारिश हुई थी। बारिश के कारण यह हादसा हुआ बताया जा रहा है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इमारत ढही है। इससे पहले पिछले साल ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में एक इमारत ढह गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।

You May Also Like