पौड़ी: जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के डांगी गांव में इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। यहाँ आयोजकों ने टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए ट्रॉफी के रूप में एक बकरा रखा गया था। लेकिन आयोजकों के चेहरे पर उस समय मायूसी छा गई जब एक गुलदार फाइनल से पहले ही बकरे को ले उड़ा।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया है। ऐसे में टूर्नामेंट की ट्रॉफी को फाइनल से पहले ही गुलदार द्वारा उड़ा ले जाने के बाद सभी खिलाड़ियों में मायूसी छा गई। बता दें कि, प्रदेशभर में गुलदार लगातार मवेशियों के साथ ही कई लोगों को भी अपना निवाला बना चुके हैं। हालांकि, विभाग द्वारा कई गुलदारों को पकड़ा भी जा चुका है और कई आदमखोरों को मारा भी जा चुका है, लेकिन बावजूद इसके गुलदार से कई क्षेत्रों में अब भी राहत नहीं मिली है।