अल्मोड़ा: पेटशाल के पास डूंगरी गाँव में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है। जहाँ गुलदार ने इससे पहले कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। वहीँ अब गुलदार इंसानो पर भी हमला करने को उतरू हो गए हैं। अल्मोड़ा पेटशाल के पास डूंगरी गाँव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक झाड़ी में युवक का शव मिला। दीपक कुमार नाम के इस युवक को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। जिससे गाँव के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। वहीं मामले के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से गाँव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों के मुताबिक, गुलदार दीपक के शव को करीब दो सौ मीटर घसीट कर झाड़ी में छुपा कर गया था। दीपक ट्रक में क्लीनर का कार्य कर अपना व परिवार का भरण-पोषण करता था। वहीं मामले में प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना स्थल पर पहुंचे जिला वन अधिकारी पंकज कुमार ने पीड़ित के परिवार को तत्काल मुआवजा देने की बात कही है।