खटीमा: चंपावत के बनबसा में एसओजी व पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबीर की सूचना पर एसओजी व पुलिस टीम ने पिथौरागढ़ से गुलदार की खाल को तस्करी कर ला रहे दो लोगों को गुलदार की पांच खालों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक कमल सिंह निवासी ग्राम कटियानी थाना जिला पिथौरागढ़ में आइटीबीपी का जवान बताया जा रहा है। जबकि दूसरा आरोपी पुष्कर सिंह निवासी आमबाग टनकपुर का रहने वाला हैं। वहीं इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी राजेश निवासी टनकपुर घटनास्थल से भागने में सफल रह।
वहीं पुलिस व एसओजी टीम मामले की जांच करने में जुटी गई है। साथ ही तीसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कारवाई की जा रही हैं। जबकि मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मामले में कई अन्य लोग भी जुड़े हैं जिसकी तलाश जारी है। वहीं मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी वन्य जीव तस्करों ने पिथौरागढ़ के झूलाघाट थाना क्षेत्र से जौलजीवी इलाके के जंगलों से इन गुलदारों का शिकार किया था।