बागेश्वर: बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर महीने तीन से चार मामले गुलदार के हमले के सामने आ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश मामलों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इस क्षेत्र में लोगों के घरों के आसपास दिनदहाड़े गुलदार का दिखाई देना या घुसना आम बात है, जिसे लेकर हरिनगरी सहित आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं।
हाल ही में गरूड़ तहसील में एक गुलदार ने सोमवार रात करीब आठ बजे एक सात साल के बच्चे को निवाला बना लिया, और घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। घटना की सूचना फैलने पर परिवार व आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी रात जंगल में आग लगा कर बच्चे को ढूढ़ने का प्रयास किया। वहीं जानकारी पर वन विभाग ने भी दलबल के साथ जंगल में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद जंगल से बच्चे का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को मार गिराने की मांग करी गई।