मसूरी: शनिवार को मसूरी में शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि यहां लगातार गुलदार और दो शावकों को देखे जानी की खबरें आ रही थीं। सूचना पर मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
बताया जा रहा है कि मसूरी सराय क्षेत्र में लक्ष्मी भवन के पास एक गुलदार का शावक मृत अवस्था में पड़ा मिला । जिसकी सूचना स्थानिए लोगो ने वन विभाग को दूरभाष से दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में लिया। वहीं शावक के मरे होने की खबर पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई । जिसको वन विभाग ने मौके से दूर रहने को कहा।
वहीं रेंजर बिरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की शावक का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा । जिसके बाद ही शावक की मौत के कारण का पता चल पायेगा। शावक की आयु करीब 6 माह तक की बताई जा रही है।