अनलॉक 2 के लिए हुई गाइडलाइन्स जारी, 1 जुलाई 2020 से होंगे प्रभावी

Please Share

नई दिल्ली: सरकार ने अनलॉक 2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं। नए गाइडलाइन्स में कंटेमेंट जोनों के बाहर और ज्यादा गतिविध‍ियों को खोलने की इजाजत दी गई है। नए गाइडलाइन्स  1 जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे।  आज जारी किए गए नए गाइडलाइन्स, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार विमर्श पर आधारित हैं। 

गाइडलाइंस के अनुसार, घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों को पहले से ही सीमित तरीके से अनुमति दी गई है। उनके संचालन को और अधिक विस्तृत रूप से विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ-साथ नाइट कर्फ्यू की समय सीमा में और ढील दी जा रही है। अब नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें: अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने लगाई फांसी

दिशानिर्देशों के अनुसार सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं पर पाबंदी जारी रहेगी। इसके साथ साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक रहेगी। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग कोचिंग संस्थान 31 जुलाई, 2020 तक बंद रहेंगे। वहीं सिनेमा, जिम और मनोरंजन पार्क पर भी रोक जारी रहेगी। इसके अलावा कंटेन्मेंट जोन में सख्ती बरकरार रहेग। इसके अलावा मेट्रो को भी चलाने की इजाजत नहीं दी गई है।

गाइडलाइंस के अनुसार, अपने क्षेत्र के आधार पर दुकानों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति खड़े हो सकते हैं। हालांकि उन्हें पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। केंद्र और राज्य सरकारों के प्रशिक्षण संस्थानों को 15 जुलाई, 2020 से कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। इस संबंध में एसओपी भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, सिर्फ 8 और कोरोना पॉज़िटिव

बता दें कि देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना से 5 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 16 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मालूम हो कि लॉकडाउन के पांचवें फेज को अनलॉक1 कहा गया था जिसमें धीरे-धीरे कई तरह की रियायतें दी गई थीं। अनलॉक 1, 30 जून को समाप्त हो रहा है और 1 जुलाई से अनलॉक का दूसरा चरण शुरू होना है।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील में भारी बारिश ने मचाया कहर, एक बच्चे समेत चार लोग हुए घायल

अनलॉक 2 के लिए हुई गाइडलाइन्स जारी, 1 जुलाई 2020 से होंगे प्रभावी 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply