नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने 2013 में हुए पांच वर्षीय बच्ची से गैंगरेप के मामले में आरोपी मनोज शाह और प्रदीप कुमार को दोषी ठहराया है। गैंगरेप की शिकार पांच साल की बच्ची के पिता ने कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि सुनवाई दो वर्ष में पूरी होनी चाहिए थी, हम खुश हैं कि हमें छह वर्ष बाद न्याय मिल गया। अदालत के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि रेप केस में इंसाफ के लिए तेजी लानी होगी।
उन्होंने कहा, ”गुड़िया रेप केस में दोनों आरोपियों को दोषी पाया गया। 7 साल लग गए हमें मिल कर इस व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करना होगा। अगर हम चाहते हैं कि हमारी बहन बेटियों के साथ हैवानियत करने वाली मानसिकता खत्म हो, तो रेप केस में 6 महीनों के अंदर सजा हो ऐसी व्यवस्था बनानी होगी।
गुड़िया रेप केस में दोनों आरोपियों को दोषी पाया गया। 7 साल लग गए। हमें मिल कर इस व्यवस्था को जल्द से जल्द ठीक करना होगा। अगर हम चाहते हैं कि हमारी बहन बेटियों के साथ हैवानियत करने वाली मानसिकता खत्म हो, तो रेप केसेस में 6 महीनों के अंदर सजा हो ऐसी व्यवस्था बनानी होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 18, 2020