नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में रमजान की वजह से लागू किए गए सीजफायर को हटाते हुए केंद्र सरकार ने फिर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है। रविवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर से सीजफायर खत्म करने का ऐलान किया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिये सुरक्षाबलों को आदेश दिया कि घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करें।
बता दें कि इससे पहले 17 मई 2018 को भारत सरकार ने निर्णय लिया था कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल कोई ऑपरेशन नहीं करेंगे। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय लोगों के हितों के लिए और उन्हें रमजान के दौरान सही वातावरण देने के लिए लिया गया था।’ हालांकि इस दौरान आतंकियों और उपद्रवियों की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंन किया गया। पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी जारी रही, जिसमें बीएसएफ के कई जवानों शहीद हुए। पाकिस्तान की तरफ से ईद के दिन भी पत्थरबाजी और गोलीबारी की गई जिसमें उत्तराखण्ड का लाल शहीद हो गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि हमले, हिंसा और हत्याओं में शामिल आतंकियों को रोकने के लिए पहले की तरह सभी जरूरी कार्रवाई करें।