देहरादून : पिछले दिनों से लगातार हो रही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर सूबे की सरकार सख्त होती नजर आ रही है। प्रदेश के मुख्या त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिन पहले ही पुलिस और परिवहन विभाग को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दे चुके है। शुक्रवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा में प्रेस वार्ता कर सड़क सुरक्षा पर चर्चा की।
राज्य के नैनीताल, श्रीनगर, देहरादून और हरिद्वार जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, उन घटनाओं को कम करने के लिए सरकार योजना बना रही है। मीडिया से बात करते हुए मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य में जल्द सरकार इ-बसों को लाने जा रही है। इसके लिए सरकार की प्राइवेट कम्पनी से बात चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग 10 वॉल्वो बसें खरीदेगा। इतना ही नहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि यातायात कानून का उलंघन करने वालों पर भी अंकुश लगाया जायेगा।