पिथौरागढ़ : उत्तराखंड का आगामी बजट सत्र दो सत्रों में आयोजित होने जा रहा है। संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि सदन ने साल 2016 में एक संकल्प प्रस्ताव पारित किया था कि प्रदेश का बजट सत्र गैरसैंण में ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सदन के संकल्प को पूरा करते हुए बजट सत्र गैरसैंण में कराएगी।
संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि फरवरी और मार्च के महीने में बजट सत्र की संभावित तिथियां राजभवन को दे दी गई हैं। राजभवन से ही तिथि घोषित होंगी। दो सत्रों में आहूत होने वाले बजट सत्र से पहले राज्यपाल का अभिभाषण देहरादून के विधान भवन में और शेष बजट सत्र गैरसैंण में आहूत होगा। उन्होंने बताया कि सरकार बजट सत्र में 32 लेखानुदान भी लाने जा रही है।
इससे पहले वित्त मंत्री प्रकाश पंत भारतीय जनता पार्टी पिथौरागढ़ की ओर से सम्पूर्णानन्द पार्क में आयोजित माघ खिचड़ी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सामुहिक भोज लिया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक भोज जहां, लोगों को नजदीक लाते हैं। वहीं, इससे समाज में एकजुटता का संदेश भी जाता है।