पिथौरागढ: पिथौरागढ मे चल रहे किसान मेले और विकास प्रर्दशनी मे शुक्रवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की, मंत्री ने मेले के प्रति अपना सुखद रवैया प्रर्दशित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि उत्तराखंड का नौजवान पहाड पर अपना उज्जवल भविष्य देखते हुए वापस लौट रहा है । उनका कहना था कि प्रदेश सरकार मौन पालन, जडी-बूटी, और किसानों से जुडे अन्य व्यवसायों को बढावा देने का प्रयास कर रही है, सरकार का लक्ष्य जैविक खेती को बढावा देकर किसानों की आय को दोगुना बढाना है, साथ ही इससे पलायन के स्तर पर रोक लगाई जा सकती है। यही कारण है कि सरकार का इस क्षेत्र मे विषेश ध्यान है।
साथ ही उन्होने जानकारी भी दी कि किसानों के मुनाफे के लिए सरकार जल्द ही एक नई योजना की शुरूआत करने वाली है। इस योजना के तहत जैविक उत्पादों को बेहतर बाजार देने का प्रयास किया जायेगा। फिलहाल इस विषय को लेकर बातचीत आपने अन्तिम चरण पर है ।