देहरादून: भारतीय चिकित्सा परिषद के गढ़वाल क्षेत्र से सदस्य डॉ महेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर चिकित्सकों को एन 95 मास्क एवं सेफ्टी किट उपलब्ध कराने की मांग की है। डॉ महेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोनावायरस के फैलते खतरे के चलते अधिकांश चिकित्सकों में भय का वातावरण है।
अधिकांश चिकित्सकों के पास किसी भी माध्यम से एन 95 एवं सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराया गया है। हर रोज चिकित्सक अपने हॉस्पिटल व क्लीनिक में रोगियों का इलाज कर रहे हैं। इस संक्रामक रोग के खतरे को देखते हुए समय रहते सरकार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों को एन 95 मास्क एवं सेफ्टी किट उपलब्ध कराया जाए।