पिथौरागढ: पिथौरागढ मे दो दिनों तक चलने वाले किसान मेले और विकास प्रर्दशनी का आज शुभारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा किया। इस अवसर पर प्रकाश पन्त ने कहा कि, सरकार प्रयासरत है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाया जाय, साथ ही उन्हें बाजार भी उपलब्ध कराया जा सके।
इस किसान मेले के माध्यम से किसानों द्वारा पैदा किये गए उत्पादों को मार्केट और उन्नत तकनीक की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। जिसके आधार पर उम्मीद की जा सकती है कि, इस सीमान्त क्षेत्र के किसानों और स्थानीय लोगों के जीवन में कोई सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।