पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पहुँचे वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि थरकोट झील के लिए सरकार ने 24 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की है। जिसका कार्य जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगा। साथ ही वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में चार झीलों को मंजूरी मिली हैं जिनका निर्माण कार्य जल्द ही होना है जिनमें पिथौरागढ़ कोलिडेक झील, चंपावत, अल्मोड़ा, देहरादून झीलें शामिल हैं।
वित्तमंत्री प्रकाश पंत का कहना है कि इन चारों झीलों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग का बेहतर नमूना हो सके ऐसा प्रयास सरकार कर रही है ताकि जल संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य को आगे बढ़ा पाएं।