हरिद्वार: गुरुवार रात को हरिद्वार में गौवंश संरक्षण स्क्वाड ने धर्मनगरी में गोवंश तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके पास से 6 गायों को बरामद किया गया है। प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार जोशी के निर्देशन में टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की जिसमें यह बड़ी सफलत हाथ लगी है।
निरीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इकबाल पुत्र शराफत निवासी गढ़ी संगीपुर थाना लक्सर के घर पर दबिश दी गई तो 6 गाय कटने से बचाई गई, लेकिन तस्कर टीम के पहुंचने से पहलेएक गाय काट को काट चुके थे।
तस्करों के पास से काटी गई गाय का मांस, खाल व काटने में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किया गया। इस घर को स्लॉटर हाउस के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। इकबाल, गुलफाम और मेंहंदी हसन तीनांे के विरूद्ध थाना लक्सर में धारा 3, 5, 11 गौवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।
इस घर को अवैध स्लोटर हाउस चलाने के कारण सीज करने के लिए भी रिपोर्ट भी दी जाएगी। साथ ही अन्य निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर पहले से भी गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं।