देहरादून: सरकार की तमाम कोशिशें और लोगों की जागरूकता प्रदेश में रंग ला रही है। प्रदेश में बेटियों का ग्राफ बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सर्वे में यह आंकड़ा सामने आया है। विभाग की 2018 की सर्वे के मुताबिक प्रदेश का लिंगानुपात 935 पहुँच गया है। गौरतलब है कि 2011 की सर्वे के मुताबिक प्रदेश का लिंगानुपात 890 था। यह सर्वे आंगनबाड़ी और एएनएम कर्मियों के जरिये कराया गया। जिसमें इस बात की पुष्टी हुई है कि सूबे में बेटियों के जन्म दर में पहले की तुलना में सुधार हुआ है।