भारतवर्ष के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अमेरिकी सीनेट ने तीन सरकारी पदों पर भारतीय अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति को सहमति दे दी है।
हम आपको बता दें कि इन पदों पर यदि भारतीय वंशी को जगह मिलती है तो यह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। क्यूंकि दोनों देशों के मध्य इस मुद्दे को लेकर हमेशा ही मतभेद रहा है।
सीनेट ने फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन, ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एन्फोर्समेंट कोऑर्डिनेटर और पेरू में राजदूत की नियुक्त के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति को सहमति दी है।