नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को दिवाली का बोनस देने की अनुमति दे दी है। सरकार की तरफ से यह भी बताया गया है कि बोनस के पैसा एकमुश्त दिया जाएगा और सीधे डायरेक्ट ट्रांस्फर के जरिए खाते में पैसा जमा होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।
किन विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली बोनस
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार के कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट जैसे भारतीय रेलवे, पोस्ट ऑफिस, डिफेंस प्रोडक्शंस, ईपीएफओ, एम्प्लॉय स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के 17 लाख नॉन-गैजेटेड एम्प्लॉयज को 2,791 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड इंसेंटिव बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार में काम करने वाले 13 लाख कर्मचारियों को 906 करोड़ रुपये का नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा।
यानी अगर यह सही है तो अच्छा खासा महंगाई भत्ता मिलने का रास्त भी साफ हो जाएगा। अनुमान जताया जा रहा है कि दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी संभव है। इसके लिए आज यानी 21 अक्टूबर 2020 को सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष में बदलाव की घोषणा कर सकती है। इससे देश के करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशन पाने वालों को फायदा होगा।
बता दें कि इस साल के शुरुआत में केंद्र सरकार ने डीए के भुगतान को हरी झंडी दे दी थी और प्रक्रिया भी शुरू होने वाली थी, लेकिन मार्च में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान डीए के भुगतान पर रोक लगा दी गई। यह रोक साल 2021 तक के लिए लगाई गई है।
विजयदशमी या दुर्गा पूजा के पहले ही केंद्र सरकार के 30 लाख नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को 3737 करोड़ के बोनस का भुगतान किया जाएगा, इससे बाजार में मांग बढ़ेगी और फेस्टिवल सीजन में मध्यम वर्ग के हाथ में पैसा होगा : केंद्रीय मंत्री @PrakashJavdekar #CabinetDecisions pic.twitter.com/ONh2XutYki
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 21, 2020