मसूरी: मसूरी पंहुचने पर ताईक्वानडों में गोल्ड मैडल जीतने वाली नंन्दनी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जहाँ एक तरफ उनके परिजनों की आँखों में खुशी के आंशु झलक रहे थे, वहीं उनकी इस काबिलियत पर मसूरीवासियों को गर्व भी है।
बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में 59 किलो वर्ग में द्वितीय अंतरराष्ट्रीय ताईक्वानडो चैम्पीयनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 25 देशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 9 खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें मसूरी निवासी नंदनी कुमोला ने गोल्ड मैडल जीतकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल जीतना चाहती है। उन्होने कहा कि लडकियों को ताईक्वानडों सेल्फ डिंपेड के लिये जरूरी है। वहीं नंदनी के ताउजी ने बताया कि, 6 माह पूर्व उनके पिता का स्वर्गवास हो गया, लेकिन ऐसी विषम परिस्थिति में भी नंदनी ने अपनी प्रैक्टीस नही छोडी और उनकी मेहनत का फल है कि आज उन्होने मसूरी का नाम रोशन किया है।