पणजी: गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी से सामने एक बार फिर नया सीएम बनाने की चुनौती है। पर्रिकर की जगह नए सीएम की तलाश जारी है। इसके लिए फिलहाल कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी राज्यपाल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। फिलहाल पार्टी नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद बीजेपी की तरफ से सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
गोवा में पर्रिकर के निधन के बाद अब सरकार बनाने को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो चुका है। एक तरफ बीजेपी लगातार अपना नया सीएम तलाशने में जुटी है और सहयोगी पार्टियों से मुलाकात का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी अपना बड़ा दावा पेश कर रही है। जानकारी के मुताबिक अब कांग्रेस के विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं।
#Goa: Congress delegation meets Governor Mridula Sinha in Panaji. pic.twitter.com/pjQhHcwHxx
— ANI (@ANI) March 18, 2019