देहरादून: यात्रा सीजन दिनों अपने चरम पर है। बावजूद इसके जीएमवीएन की वेबसाइट बंद चल रही है। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों सख्त हिदायद दी है। उन्होंने कहा कि इसकी पुनरावृत्ति न हो। यात्रियों की सुविधा के लिये बनायी गयी हर व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रहनी चाहिए। साथ ही कहा कि जल्द ही एक बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन एप लाॅच किया जाएगा। जिसके माध्यम से यात्री अपना पंजीकरण घर बैठे करा सकेंगे।
यात्रियों के बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिये एप
विभागों की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि पर्यटन विभाग ने यात्रियों के बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिये एक मोबाइल एप तैयार किया है। कुछ दिनों तक इसकी टेस्टिंग के बाद इसे लांच किया जायेगा। इस एप के माध्यम से तीर्थ यात्री बिना बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर गये ही अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे। इस एप के जरिए प्रत्येक डेस्टिनेशन पर यात्रियों की संख्या उनका यात्रा मूवमेंट आदि पता करने में आसानी होगी। एप के माध्यम से यात्रियों को महत्वपूर्ण सूचनाएं व चेतावनियां भी त्वरित गति से दी जा सकेंगी।