देहरादून: जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सूबे के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन पर कई गम्भीर आरोप लगाए है। रघुनाथ सिंह नेगी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने खनन में खेल कर प्रदेश को 250 करोड़ रूपये की चपत लगाई है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व उपाध्यक्ष ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमन्त्री बनने के बाद 9 मई 2017 को प्रदेश में हर प्रकार के खनन कारोबार को निलम्बित कर दिया। इस दौरान सीएम ने प्रदेश में सभी प्रकार के खनन कारोबार पर रोक लगा दी। खनन पट्टों, हॉट मिक्स, स्क्रीनिंग प्लान्ट, भण्डारण, स्टोन क्रेशर इत्यादि के लाइसेंसों को परीक्षण की आड में एक कमेटी के हवाले कर इनको निलम्बित कर दिया साथ ही कमेटी को एक महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम के इस आदेश के आठ महीने बाद तक कमेटी ने अपनी कोई रिपोर्ट नहीं दी। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने बिना रिपोर्ट के ही खनन कारोबार पर लगी रोक को हटा दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीएम ने प्रदेश में तो खनन पर रोक लगा दी, लेकिन इन आठ महीनों में सीएम ने दूसरे राज्यों के साथ डील कर करोंड़ो का काला कारोबार किया।