देहरादून: राजधानी दून में आए दिन जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते लोगों को हर रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। पहले तो सड़कों पर स्कूल खुलने और बंद होने के वक्त लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता था लेकिन अब हालात ये हो गए है कि किसी भी समय पर सड़को पर जाम लग जाता है।
हाल ही में दून की जीएमएस रोड़ पर बीती शाम काफी लम्बा जाम लगा रहा जिससे लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां बल्लीवाला चौक से जीएमएस रोड़ तक जाम की स्थिति बनी रही जिससे घण्टों तक सड़क पर गाड़ियों की लम्बी कतारें देखने को मिली। जाम की स्थिति का कारण यह भी है कि पुलिस द्वारा सड़कों के बीच लगाये गए बैरियर की वजह से छोटी से दूरी तय करने के लिए लोगों को सड़क से घूम कर जाना पड़ता है। इस कारण सड़कों पर जाम का स्थिति बन जाती है। इस दौरान पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतें हुई। सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी कतारें देखने को मिली। इस बीच अगर कोई एंबुलेंस इस जाम में फंस जाती तो स्थिती बेहद गंभीर हो सकती थी।