कश्मीर: कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तबीयत बिगड़ने की अफवाहों को लेकर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से एक बयान जारी करते हुए कहा कि अगर गिलानी अंतिम सांस लेते हैं तो सभी इमाम समेत लोग श्रीनगर स्थित ईदगाह में एकत्र हों।
वहीं दूसरी ओर, कश्मीर के संभागीय आयुक्त बशीर अहमद खान ने हुर्रियत नेता गिलानी की तबीयत से जुड़ी खबर को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, सैयद अली शाह गिलानी की सेहत को लेकर जो खबर फैलाई जा रही है, वो बिल्कुल गलत है। कुछ समय पहले ही डॉक्टर जी.एन. अहनागर जो कि शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) के निदेशक हैं, ने उनके (गिलानी के) परिवार से बात की थी और पुष्टि की थी कि उनकी हालत स्थिर है।”एसकेआईएमएस के निदेशक डॉक्टर जी.एन. अहनागर ने कहा, “11 फरवरी को मैंने सीनियर डॉक्टरों की एक टीम गिलानी साहब के घर भेजी थी। उस दिन उनकी हालत ठीक नहीं नहीं थी, लेकिन अब वह बेहतर हैं। अफवाहों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है।
Dr GN Ahnagar,Director of Sher-I-Kashmir Institute of Medical Sciences (SKIMS): I had sent a team of senior doctors to Geelani Sahab's residence day before yesterday. He was unwell that day but he is better today. His treatment is underway.There is no need to pay heed to rumours. https://t.co/cldngBLXg6 pic.twitter.com/0gM6XSGbsY
— ANI (@ANI) February 12, 2020