अमृतसर: सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ में नाकामी मिलने के बाद पाकिस्तान ने अब नई साजिश रची है। अमृतसर से एक और खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह पाकिस्तान से आए ड्रोन और हथियार को ठिकाने लगाने में शामिल था।पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब में आतंकी वारदात करने और अशांति फैलाने के लिए गैंगस्टर्स का इस्तेमाल करने की फिराक में है। सीमा पार से हथियारों की खेप भेजने का सिलसिला जारी है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिये हथियार भेज कर इसे गैंगस्टर्स को भी पहुंचाने में लगा है। दूसरी ओर, अमृतसर के गुरु श्री रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आंतकी हमले की आशंका है। इसके मद्देनजर हवाई अड्डे को सेना के हवाले कर दिया है।
पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने एक खालिस्तानी आतंकी काे अमृतसर के खालसा कॉलेज के पास से पकड़ा। वह खेमकरण क्षेत्र में हथियार लाने वाले पाकिस्तानी ड्रोन और हथियार को ठिकाने लगाने में शामिल था। पकड़ा गया आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का साजन प्रीत सिंह है। उसने पाकिस्तान से आई हथियारों की खेप में से दो पिस्तौल ठिकाने लगाया था और अन्य आतंकियों के साथ मिलकर ड्रोन जलाया था। बंडाला गांव के रहने वाले आतंकी साजन प्रीत सिंह ने पाकिस्तान से हथियारोंं की खेप लेकर आए ड्रोन को आतंकी आकाशदीप सिंह के साथ मिलकर नष्ट करने की कोशिश की थी।पहले पकड़े गए सात आतंकियों ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान से आई खेप में से दो पिस्तौल उनका एक अन्य साथी साजन प्रीत सिंह ठिकाने लगा चुका है। पुलिस टीम पिछले कुछ दिनों से साजन प्रीत को पकडऩे के लिए छापे मार रही थी।