देहरादून: शिक्षा विभाग से जुडा एक ऑडियो वायरल हो रहा है, इस ऑडियो से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इस ऑडियो क्लिप से प्रदेश में जीरो टोलेरेंस की नीति पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल इस वायरल ऑडियो में एक शख्स अपने निजी स्कूल की मान्यता को एनओसी दिलवाने की बात कह रहा है, जबकि दूसरा शख्स एनओसी दिलवाने के नाम पर पैसों के लेनदेन की बात कर रहा है। इसमें सचिवालय में तैनात शिक्षा मंत्री के निजी सचिव का नाम भी लिया जा रहा है। वायरल हो रही ऑडियो क्लिप को शिक्षा मंत्री और उनके कार्यालय से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि फिलहाल ऑडियो की सत्यता की जांच होना बाकी है।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि, यह बहुत गंभीर मामला है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए थे और सरकार ने कठोर कार्रवाई की थी। अब भी इस मामले में कार्रवाई होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा मंत्री के निजी सचिव ने उक्त ऑडियो में नाम आने पर सामान्य प्रशासन से मामले की जांच की मांग करने की बात कही है।