चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लोग लगातार जंगली जानवरों का शिकार बनते जा रहे हैं। कई क्षेत्रों में गुलदार के आतंक के बाद भालू के हमले भी सामने आ रहे हैं। चमोली जिले के पीपलकोटी के स्यूंण गांव में रविवार सुबह भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे धनेश्वरी देवी (35) पत्नी महेंद्र सिंह राणा खेतों में घास लेने गई। इस दौरान वहां घात लगाकर बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे महिला खुद को बचाने के चक्कर में वहां से भागी। लेकिन महिला भागते हुए खाई में गिर गई। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को खाई से निकाला।
इससे पहले बीते 27 सितंबर को भी कर्णप्रयाग तहसील के पुडियाणी गांव में भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था।