देहरादून: थाना कैंट के अंतर्गत वादी जयराज सिंह ठाकुर निवासी 508 गढ़ी डांडी देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि, मेरे एक सोने की चेन तथा एक जोड़ी सोने के कंगन व लगभग 10 हजार रुपये चोरी हो गए हैं। वादी के घर पर अंजली नाम की महिला झाड़ू-पोछा करने आती है जो पिछले 3-4 दिन से काम पर नहीं आई, जिस पर वादी को शक है कि उसके द्वारा ही उक्त सामान चोरी कर लिया गया है।
इस संबंध में थाना कैंट पर मुअस-160/18 धारा 381 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अंजलि उर्फ ज्ञानती के घर पर दबिश दी गयी। जिसकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने के कंगन तथा 6,800 नगदी बरामद किये गये। अभियुक्ता से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम अंजली देवी उर्फ ज्ञानती पत्नी स्वर्गीय झम्मन यादव मूल निवासी ग्राम सटहां, कचहरी टोला वार्ड नं0- 9 पोस्ट नोवाडीह जिला पूर्वी चंपारण बिहार, हाल किराएदार मुरारी लाल चाट वाली गली डाकरा बाजार थाना कैंट देहरादून बताया। अभियुक्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।