नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के चलते जवान के शहीद होने के बाद से माहौल गर्माया हुआ है। जिसके बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वह अपनी हरकतों से बाज आए वरना सेना के पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। जनरल रावत शनिवार को इन्फ्रैंटी दिवस के अवसर पर इंडिया गेट स्थिति अमर जवान ज्योति पहुंचे थे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान को यह अच्छी तरह पता है कि वह कभी सफल नहीं हो सकता इसलिए वह आतंक के माध्यम से उकसावे वाली कार्रवाई करता है। वे कश्मीर में विकास को अवरूद्ध करना चाहते हैं लेकिन भारतीय राज्य हर चीज का मुकाबला करने में समर्थ है। हम पूरी तरह से विभिन्न विकल्पों के लिए भी तैयार हैं।’ पत्थरबाजी की घटनाओं पर बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि यह आतंकियों जैसी हरकत है इससे पत्थरबाजों का ही नुकसान होता है।
Pakistan is fully aware they can never succeed, terror is another way by them to keep the pot boiling. They want to stall development in Kashmir but Indian state is strong enough to counter everything, and we are fully capable of carrying out different ops: Army Chief Bipin Rawat pic.twitter.com/PZC28d4Nrn
— ANI (@ANI) October 27, 2018
सेना प्रमुख ने कहा कि ‘जिस जवान की पत्थरबाजी में मौत हुई है वह सीमा सड़क टीम की सुरक्षा में लगा हुआ था जो सड़कों का निर्माण कर रही है। कुछ लोग उसके बाद हमसे पूछते हैं कि पत्थरबाजों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार ना करो।’
आपको बता दें कि शुक्रवार को घाटी में कुछ युवकों द्वारा किए गए पथराव में सिर में चोट लगने से घायल हुए सेना के एक जवान की शुक्रवार को यहां अस्पताल में मौत हो गयी। सिपाही राजेंद्र सिंह गुरूवार को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के काफिले को सुरक्षा प्रदान करने वाले क्यूआरटी दल में शामिल थे।