बागेश्वर: बागेश्वर में ऐतिहासिक पौराणिक उत्तरायणी मेला अपने पूरे सबाब पर है। उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित पहाड़ी स्टार नाइट सुप्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना चौहान और अमित सागर के नाम रही। इस दौरान कल्पना चौहान और अमित सागर के गढ़वाली-कुमाऊंनी लोकगीतों और चैता की चैत्वाल ने कार्यक्रम में खूब धूम मचाई। कार्यक्रम में युवा लोकगायक अमित सागर ने अपने लोकप्रिय गीत चैता की चैत्वाल के साथ शानदार प्रस्तुति दी। बता दें कि दो साल पहले अमित सागर द्वारा गाये गये इस गीत के आज भी उत्तराखण्ड के लोग दीवाने हैं।
इसके अलावा कार्यक्रम में सिंगर चन्द्रकला और लोक गायिका कल्पना चौहान ने पर्वतीय आंचल की संस्कृति के रंग बिखेरे। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।
आपको बता दें कि उत्तरायणी मेला आगामी 21 जनवरी तक चलेगा। मेले में रात में आयोजित होने वाले सांस्कृति लोक संगीत के कार्यक्रमों में अब तक कई नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।